बारियातू हाउसिंग कॉलोनी में नशा मुक्ति थीम पर बनेगा पूजा पंडाल, विनेक्स क्लब…

इस पंडाल के माध्यम से समाज को जगाने एवं जागरूक करने का एक मार्मिक संदेश देने का प्रयास किया गया है

News Aroma Media
1 Min Read

रांची : रांची के बरियातू हाउसिंग कॉलोनी स्थित विनेक्स क्लब श्री दुर्गा पूजा समिति (Vinex Club Shri Durga Puja Committee) इस वर्ष नशा मुक्ति के थीम (Themes of Drug Addiction) पर पूजा पंडाल का निर्माण करा रहा है।

पंडाल में मां दुर्गा विराजमान होकर सभी भक्तों से “नशा मुक्ति” का अनुरोध करती दिखाई देंगी।

इस पंडाल के माध्यम से समाज को जगाने एवं जागरूक करने का एक मार्मिक संदेश देने का प्रयास किया गया है।

करीब 20 लाख रुपये खर्च होने का अनुमान

पंडाल के अंदर माता की 11 फीट की मूर्ति विराजमान होगी, जो भक्तों से नशा छोड़ने का अनुरोध करती दिखेंंगी।

पंडाल का निर्माण बंगाल के कारीगर कर रहे हैं जबकि मूर्ति का निर्माण स्थानीय कारीगरों के जिम्मे है। क्लब के अध्यक्ष राजकिशोर (Raj Kishor) ने शनिवार को कहा कि इस वर्ष पूजा के आयोजनA का 53वां साल है।

- Advertisement -
sikkim-ad

करीब 20 लाख रुपये खर्च होने का अनुमान है। पिछले कई वर्षों से इस पंडाल को देखने दूर-दूर से लोग आते हैं।

Share This Article