Ranchi Beverage Corporation Limited : झारखंड में शराब बिक्री करनेवाली प्लेसमेंट एजेंसी GDX को Beverage Corporation Limited ने ब्लैकलिस्टेड कर दिया। इसके साथ ही एजेंसी द्वारा बैंक गारंटी के रूप में जमा किए गए आठ करोड़ रुपये भी जब्त कर लिए गए।
ब्लैकलिस्ट होने के बाद कंपनी को नुकसान
ब्लैकलिस्ट (Blacklisted) होने के बाद यह एजेंसी अगले तीन वर्षों तक काम नहीं कर पाएगी। इस एजेंसी को झारखंड के पलामू, लातेहार, गढ़वा, रामगढ़ और बोकारो में खुदरा शराब बिक्री के लिए काम दिया गया था।
इन सभी जिलों में शराब बिक्री का जिम्मा नई प्लेसमेंट एजेंसी को दिया जाएगा। GDX पर आरोप है कि शराब बिक्री (Liquor sales) करने के बाद पैसा जमा नहीं किया था। इस मामले का खुलासा गढ़वा में पदस्थापित उत्पाद अवर निरीक्षक ने किया।