लातेहार: अंतर जिला क्रिकेट लीग (District Cricket League) अंडर 14 (Under 14) का मैच लातेहार (Latehar) जिला खेल स्टेडियम (Sports stadium) में रांची तथा गुमला के बीच खेला गया।
प्रतियोगिता में रांची (Ranchi) की टीम ने गुमला को 6 विकेट से हरा दिया।
रांची ने 4 विकेट खोकर 65 रन
गुमला की टीम टॉस (Toss) जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए 23 ओवर में 62 रन पर ढेर हो गई। लक्ष्य का पीछा करते हुए रांची ने 10 ओवर में 4 विकेट खोकर 65 रन बनाकर मैच को जीतकर ग्रुप विनर (Winner) बन गया।
मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार रांची के यशराज सिंह को जेएससीए टूर्नामेंट (JSCA Tournament) सब कमेटी के चेयरमैन मनोज कुमार सिंह द्वारा दिया गया।
इस मौके पर संघ के सचिव अमलेश कुमार सिंह, उपाध्यक्ष अनिल कुमार सिंह, कोषाध्यक्ष सतीश कुमार द्विवेदी, संयुक्त सचिव जावेद अख्तर और कमेटी सदस्य समेत सैकड़ों दर्शक उपस्थित थे।