रांची में यहां बियर लदा ट्रक पलटा, ‘आपदा में अवसर’ तलाश सड़क पर गिरी बियर चुराकर घर ले जाने लगे लोग

News Aroma Media
2 Min Read

रांची : रांची-पुरूलिया रोड पर जोरार के पास एक ट्रक अनियंत्रित होकर पलट गया। ट्रक में गॉडफादर बियर लदी थी, जो हादसे के बाद सड़क पर बिखर गयी।

इस हादसे के कारण रांची-पुरूलिया रोड पर यातायात घंटों बाधित रहा। इधर, ट्रक पलटने से उसमें लदी बियर सड़क पर गिरी पड़ी है, यह खबर मिलने पर वहां लोगों की भीड़ इकट्ठा हो गयी। कई लोग सड़क पर पड़ी बियर चुराकर घर ले जाने लगे।

बताया जा रहा है कि यह ट्रक जम्मू-कश्मीर से बियर लोड करके रांची के टाटीसिलवे के महिलौंग स्थित गोदाम आ रहा था।

ट्रक की रफ्तार तेज थी। इसी दौरान जोरार के पास पेट्रोल पंप से आगे सीमेंट गोदाम के पास ट्रक अनियंत्रित होकर पलट गया। ट्रक पलटने के बाद उसका ड्राइवर ट्रक छोड़कर मौके से फरार हो गया।

सूचना मिलने पर नामकुम थाना की पुलिस ने क्रेन से ट्रक को रोड से हटवाया, तब जाकर इस रोड पर यातायात बहाल हो सका। पुलिस ने ट्रक को जब्त कर थाना ले गयी।

- Advertisement -
sikkim-ad

वहीं, सूचना मिलने पर बियर गोदाम का मालिक भी मौके पर पहुंचा और सड़क पर गिरी बियर को दूसरी गाड़ी में लोड करके गोदाम ले गया। इस दौरान बियर चोरी करने की कोशिश करनेवालों पर पुलिस ने स्थानीय लोगों की मदद से काबू पाया।

Share This Article