Ranchi Assembly Winter Session: मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन (Hemant Soren) की अध्यक्षता में गुरुवार को विधानसभा के शीतकालीन सत्र को लेकर सभी सत्ताधारी दलों के विधायकों की बैठक मुख्यमंत्री आवास में हुई। बैठक में सत्र के दौरान सरकार का क्या रणनीति होगी इस पर विस्तार से चर्चा की गयी।
साथ ही विपक्ष के सवालों का किस प्रकार से जवाब देना है, इसकी भी रणनीति तय की गयी। मौके पर मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने कहा कि विपक्ष के सार्थक चर्चा जनमुद्दों को लेकर होती है तो सरकार उनके हर सवालों का जवाब देगी। बैठक में राज्य में वर्तमान राजनीति मसलों पर भी बात हुई।
बन्ना गुप्ता ने कहा…
बैठक के बाद पत्रकारों से बात करते हुए राज्य के स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता (Banna Gupta) ने कहा कि सत्ता पक्ष पूरी तरह से तैयार है। उन्होंने विपक्ष को नसीहत देते हुए कहा कि अब चार साल गवां दिये हैं।
इन चार सालों में जनमुद्दों को सही ढंग से रखने का काम नहीं कर पाये। अब विपक्ष के पास मौका मिला है। जनमुद्दों को सदन में मजबूती से रखें।सरकार उसपर काम करेगी। बैठक में सत्ता पक्ष की ओर से सारे विधायक और मंत्री के अलावा सत्ता पक्ष के सहयोगी दल कांग्रेस और राजद के विधायक भी मौजूद थे।