रांची: रांची के सिल्ली थाना पुलिस ने अपहरण कर युवती की हत्या करने के मामले में प्रेमी सहित चार आरोपितों को गिरफ्तार किया है।
गिरफ्तार आरोपितों में सिल्ली निवासी प्रेमी करमपाल मुंडा उर्फ करमपाल पातर मुंडा, लखींद्र लोहरा, खूंटी निवासी कार्तिक मुंडा उर्फ योगेंद्र मुंडा और राहुल मुंडा शामिल है।
ग्रामीण एसपी नौशाद आलम ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में बुधवार को बताया कि बीते चार जनवरी को सिल्ली के बुरूडीह निवासी संबंध सिंह मुंडा ने थाने में मामला दर्ज कराया था कि उनकी 18 वर्षीय पुत्री को करमपाल सिंह मुंडा बहला-फुसलाकर अपहरण करके कहीं छिपा दिया है।
उन्हें आशंका है कि उनकी पुत्री की हत्या भी की जा सकती है। उनकी पुत्री के पास एक नोकिया कंपनी का मोबाइल है, जिसमें सिम लगा हुआ है।
ग्रामीण एसपी ने बताया कि मामले की गंभीरता को देखते हुए सिल्ली डीएसपी किस्टोफर केरकेट्टा के नेतृत्व में एसआईटी टीम का गठन किया गया।
एसआईटी टीम ने तकनीकी सहयोग से मोबाइल लोकेशन के आधार पर घटना में शामिल चारों आरोपित को गिरफ्तार किया।
पूछताछ में चारों आरोपियों ने बताया कि अपहृत युवती पूनम कुमारी की हत्या कर बुरुडीह जंगल के पहाड़ में छुपा दिए हैं। इसके बाद टीम ने अपराधियों के निशानदेही पर शव को बरामद किया।
एसपी ने बताया कि करमपाल मुंडा और युवती के बीच प्रेम प्रसंग था लेकिन करमपाल मुंडा पहले से शादी शुदा था। युवती से शादी नहीं कर सकता था।
इस कारण रास्ते से हटाने के लिए करमपाल मुंडा के द्वारा पूनम कुमारी की हत्या कर दी गई थी।
एसपी ने बताया कि एसआईटी टीम में राजकुमार यादव ,अजय कुमार सिंह, बबलू कुमार ,बृजेश कुमार सिंह, अनूप टोपनो, रविशंकर मिश्रा सहित अन्य जवान शामिल थे।