रांची: जमीन घोटाला मामले (Land Scam Cases) के आरोपी भरत प्रसाद की जमानत याचिका पर बुधवार को कोर्ट (Court) में सुनवाई हुई। दोनों पक्ष के अधिवक्ताओं ने अपना-अपना पक्ष रखा।
सुनवाई के बाद ED के विशेष न्यायाधीश दिनेश कुमार राय (Dinesh Kumar Rai) की अदालत ने जमानत याचिका पर सुनवाई की अगली तिथि छह दिसम्बर निर्धारित की है। इससे पूर्व 17 नवम्बर को भरत प्रसाद की ओर से जमानत याचिका दाखिल की गयी थी।
यह मामला बरियातू के सेना के कब्जे वाली भूमि और रांची के चेशायर होम रोड स्थित भूमि की फर्जी कागजात के सहारे जमीन की खरीद-बिक्री (Buy Sell) करने से जुड़ा है। इस मामले में रांची के पूर्व डीसी छवि रंजन, व्यवसायी विष्णु अग्रवाल, प्रेम प्रकाश सहित कई आरोपित जेल में है।