रांची में बड़ा हादसा, सूर्य भगवान को अर्घ्य देने जा रहे तीन लोगों की मौत

Central Desk
1 Min Read

Ranchi Chhath Puja: राजधानी रांची (Ranchi ) में लोक आस्था के पर्व चैत छठ (Chhath ) पर हुए सड़क हादसे में तीन लोगों की मौत हो गई।

यह हादसा रातू थाना क्षेत्र के काठीटांड़ के शिव मंदिर (Shiv Temple) के पास हुआ। यह लोग भगवान भास्कर को सोमवार सुबह का अर्घ्य देने जा रहे थे।

प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार अर्घ्य देने जा रहे लोगों से भरी एक ऑटो (छोटा हाथी) Divider से टकराकर दुर्घटनाग्रस्त हो गई। इस दुर्घटना में तीन लोगों की मौत हो गई। मृतकों में दो महिला और एक 12 साल की बच्ची शामिल है। जबकि नौ लोग घायल है।

घटना रातू के काठीटांड के शिव मंदिर के समीप की है। राजेश साहू अपने परिवार के लोगों के साथ ऑटो (छोटा हाथी) में सवार होकर रवि स्टील के पास से रातू चट्टी तालाब (Ratu Chatti Pond) में अर्घ्य देने जा रहे थे।

इसी दौरान घटना घटी। ग्रामीण SP सुमित अग्रवाल ने बताया कि मृतकों में कमला देवी (50), कौशल्या देवी (50) और आराध्या कुमार (12) शमिल है। अन्य घायलों में दो की हालत गंभीर है। अन्य सभी को हल्की चोटे आयी है।

- Advertisement -
sikkim-ad
Share This Article