रांची: रांची नगर निगम की मेयर और भाजपा की राष्ट्रीय मंत्री आशा लकड़ा ने कहा कि पंजाब सरकार की सोची-समझी साजिश के तहत प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की सुरक्षा में बहुत बड़ी चूक की गई है।
पंजाब के मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी को इस गलती को सहस्र स्वीकार कर माफी मांगनी चाहिए।
मेयर ने गुरुवार को कहा कि कांग्रेसी प्रधानमंत्री की बढ़ती लोकप्रियता से घबरा रहे हैं।
फिरोजपुर में आयोजित प्रधानमंत्री की रैली को विफल करने के उद्देश्य से पंजाब सरकार ने ऐसी हरकत की।
जब प्रधानमंत्री भटिंडा एयरपोर्ट पहुंचे तो पंजाब के चीफ सेक्रेटरी और डीजीपी ने उन्हें आश्वस्त किया था कि प्रधानमंत्री का रूट साफ है, जबकि हाइवे पर प्रदर्शनकारी जमे हुए थे।
उन्होंने कहा कि राज्य सरकार की यह जिम्मेदारी है कि प्रधानमंत्री के निर्धारित रूट पर किसी प्रकार का व्यवधान उत्पन्न न हो।
पंजाब के मुख्यमंत्री अपनी झूठी दलील देकर खुद को पाक-साफ बताने की कोशिश कर रहे हैं।