Hemant government : झारखंड के किसानों के लिए आज यानी गुरुवार का दिन ऐतिहासिक भी है और खुशखबरी से भरा हुआ भी। हेमंत सरकार आज राज्य के 1,76,977 किसानों का कर्ज माफ करेगी।
राजधानी के प्रभात तारा मैदान में मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन 400.66 करोड़ का लोन अदायगी करेंगे। दोपहर 2:00 बजे से होनेवाले इस कार्यक्रम में बतौर विशिष्ट अतिथि केंद्रीय रक्षा राज्य मंत्री संजय सेठ, वित्त मंत्री रामेश्वर उरांव, कृषि मंत्री दीपिका पांडेय सिंह, श्रम मंत्री सत्यानंद भोक्ता के अलावा खिजरी विधायक राजेश कच्छप मौजूद रहेंगे।
अब 50000 से 2 लाख हो गई है ऋण माफी की सीमा
बता दें कि कृषि ऋण माफी योजना 29 दिसंबर 2020 को शुरू हुई थी। इसके तहत सरकार प्रति मानक फसल ऋणधारक को 50 हजार रुपये तक की ऋण माफी सुनिश्चित करती है।
ऋण माफी की सीमा 50 हजार तक में अब तक 4,78,922 लाभार्थियों का 1922.04 करोड़ रुपये का ऋण माफ किया जा चुका है। ऋण माफी की सीमा बढ़ाकर अब 02 लाख तक कर दी गई है। वित्त वर्ष 2024-25 में 2 लाख रुपये तक बकाया राशि वाले लाभार्थी भी ऋण माफी के पात्र हैं।
कार्यक्रम के दौरान ट्रैफिक रूट में परिवर्तन
● गढ़वा, पलामू, लातेहार, चतरा, रामगढ़, गुमला और रांची के आसपास इलाके से कार्यक्रम में भाग लेने के लिए आने वाले वाहन काठीटांड़, रिंग रोड चौक से बाएं होते दलादली, नयासराय, बालालौंग मोड़ से धुर्वा डैम, धुर्वा बस स्टैंड से सखुआबागान आएंगे। यहां पर वाहनों की पार्किंग होगी
● दुमका, देवघर, जामताड़ा, गोड्डा और पाकुड़ से आने वाले वाहन नेवरी रिंग रोड से बाएं रामपुर, तुपुदाना, हटिया चांदनी चौक, प्रोजेक्ट भवन होते हुए धुर्वा गोलचक्कर आएंगे। यही रुकना है।
● हजारीबाग, कोडरमा, धनबाद, बोकारो, गिरिडीह और सिमडेगा से आने वाले वाहन नेवरी रिंग रोड चौक से बाएं रामपुर, तुपुदाना, प्रोजेक्ट भवन होते हुए धुर्वा गोलचक्कर आएंगे। गोलचक्कर स्थित मैदान में रुकना
● खूंटी से आने वाले वाहन तुपुदाना चौक, सीठियो, चांदनी चौक, प्रोजेक्ट भवन और धुर्वा गोलचक्कर के पश्चिम भाग में स्थित मैदान में रुकेंगे।
● जमशेदपुर, चाईबासा, सरायकेला, बुंडू, तमाड़, सिल्ली, अनगड़ा और नामकुम की ओर से कार्यक्रम में भाग लेने के लिए आने वाले वाहन रामपुर रिंग रोड से बाएं तुपुदाना चौक, हटिया चांदनी चौक से प्रोजेक्ट भवन होते हुए जवाहर लाल नेहरू स्टेडियम जाएंगे। यहीं रुकना
● वीआईपी के छोटे वाहनों के लिए धुर्वा गोलचक्कर, नेहरू स्टेडियम, मियां मार्केट से प्रभात तारा मैदान में पार्क करने का इंतजाम किया गया है।