रांची : झारखंड पब्लिक सर्विस कमिशन (Jharkhand Public Service Commission) की पहली और दूसरी सिविल सेवा परीक्षा (Civil Services Exam) में बड़ी धांधली की जानकारी CBI ने हाई कोर्ट को दी है।
उसके अनुसार, अब तक की जांच में यह बात सामने आई है कि लगभग 100 अभ्यर्थियों की उत्तर पुस्तिका में Overwriting कर न सिर्फ नंबर बढ़ाए गए, बल्कि उन्हें इंटरव्यू में भी ज्यादा नंबर दिए गए हैं। इस बात की पुष्टि एफएसएल (Forensic Science Laboratory) की जांच में भी हुई है।
9 नवंबर को होगी अगली सुनवाई
हाई कोर्ट (High Court) ने सरकार से यह पूछा है कि जिन अफसरों के खिलाफ आरोप प्रथम दृष्टया से सही हैं, उनके खिलाफ अब तक क्या कार्रवाई की हुई है। बता दें कि कि बुद्धदेव उरांव ने JPSC द्वारा ली गयी विभिन्न परीक्षाओं में गड़बड़ी का आरोप लगाते हुए 2008 में PIL दाखिल की थी।
जिसपर सुनवाई करते हुए हाई कोर्ट ने इन परीक्षाओं की CBI जांच करने का निर्देश दिया था और नियुक्ति पर रोक लगा दी थी। झारखंड हाई कोर्ट (Jharkhand High Court) के मुख्य न्यायाधीश संजय कुमार मिश्र और जस्टिस आनंदा सेन की खंडपीठ इस पूरे मामले पर सुनवाई कर रही है। इस मामले की अगली सुनवाई 9 नवंबर को होगी।