Ranchi Road Accident: रांची-टाटा मार्ग पर टीकर मोड़ के पास सड़क दुर्घटना में एक वृद्ध की मौत (Death) हो गई। बता दें कि एक बाइक और साइकिल में टक्कर हो गई। जिसमें साइकिल सवार मंगल हजाम (60) की मौत हो गई। मंगल हजाम रड़गांव में सैलून चलाता था।
कैसे हुई घटना?
गांगो निवासी मंगल हजाम सब्जी खरीदने के लिए रुगड़ी बाजार गया था। घर लौटने के दौरान टीकर मोड़ के पास एक बाइक ने अपनी चपेट में ले लिया। हादसे के बाद पुलिस घायल को तमाड़ सीएचसी ले गई, जहां डॉक्टरों ने उसे घोषित कर दिया।