रांची: जगरनाथपुर थाना क्षेत्र स्थित हेसाग बस्ती के ग्रीन गार्डन (Green Garden) में बुधवार को बाइक सवार अपराधियों ने बुजुर्ग महिला से चेन छिनतई (Chain Snatching) कर फरार हो गए।
जानकारी के अनुसार बुजुर्ग दंपत्ति Morning Walk कर रहे थे। इसी दौरान बाइक सवार दो अपराधी बुजुर्ग दंपत्ति का पीछा किया और एक अपराधी बाइक से नीचे उतरा और महिला से सोने की चेन छीनकर मौके से फरार हो गए। यह पूरी वारदात CCTV कैमरा में कैद हो गया है।
राजकुमार गर्ग ने थाने में FIR दर्ज कराया
इस संबंध में राजकुमार गर्ग ने थाने में FIR दर्ज कराया है। जगन्नाथपुर थाना प्रभारी अरविंद सिंह ने बताया कि इस मामले में पुलिस CCTV फुटेज के आधार पर अपराधियों को चिन्हित करने का प्रयास कर रही और उनकी गिरफ्तारी के लिए छापेमारी (Raid) की जा रही है।