कर्बला चौक पर लावारिस हालत में मिली बाइक, पुलिस ने जांच की, तो पता चली यह बात

Central Desk
1 Min Read

रांची : लोअर बाजार थाना पुलिस ने एक बाइक बरामद की है। यह बाइक कर्बला टैंक रोड स्थित होपवेल हॉस्पिटल के पास से बरामद की गयी, जो वहां लावारिस हालत में पड़ी थी।

इस बाइक के दोनों पहिये गायब हैं। बताया गया कि लोगों की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और बाइक को थाना ले गयी।

आस-पास के लोगों ने बताया कि शनिवार को 11 बजे ब्लू टी शर्ट पहना हुआ एक युवक वहां बाइक लेकर आया था और नया टायर लगाने की बात बोलकर दोनों चक्का खोलवा लिया।

उसके बाद उसे बिक्री करने के लिए आस-पास के टायर दुकानदार के पास यह कहते हुए गया था कि उसे नया टायर लगाना है।

थाना प्रभारी संजय कुमार ने बताया कि पूरे मामले की जांच की जा रही है। आस-पास के सीसीटीवी फुटेज को खंगाला जा रहा है।

- Advertisement -
sikkim-ad

जांच में बरामद बाइक कांटाटोली के रहनेवाले एजाज की निकली है, जिसे शनिवार को बिरसा विहार कैंपस से चोरी कर ली गयी थी। इस संबंध में चुटिया थाना में मामला भी दर्ज कराया गया था।

Share This Article