Bird Flu : राजधानी Ranchi के होटवार (Hotwar) स्थित कुक्कुट प्रक्षेत्र में बुधवार को बर्ड फ्लू (Bird Flu) फैल गया है।
इस कारण यहां पहले से मौजूद सभी 2100 से अधिक कुक्कुट (1700 मुर्गे-मुर्गियां और करीब 400 बतख) को मार कर सुरक्षित स्थान पर डिस्पोज (Dispose) कर दिया गया है।
जिला प्रशासन द्वारा गठित रैपिड रिस्पांस टीम (RRT) की देखरेख में कुक्कुटों (Poultry) की कलिंग की गई। इसके बाद वैज्ञानिक विधि से पूरे इलाके की सफाई की गयी और संक्रमण रहित बनाया गया।
जिला प्रशासन ने गठित की RRT :
Bird Flu की पुष्टि के बाद एक्शन प्लान के तहत DC राहुल कुमार सिन्हा के आदेश पर रैपिड रिस्पांस टीम (RRT) का गठन किया गया है्।
हर टीम में पशु चिकित्सा पदाधिकारी और कर्मी प्रतिनियुक्त किये गये हैं।
प्रतिनियुक्त पदाधिकारियों और कर्मियों को जिला पशुपालन पदाधिकारी एवं सहायक निदेशक, कुक्कुट, क्षेत्रीय कुक्कुट प्रक्षेत्र, होटवार रांची से समन्वय स्थापित करते हुए कार्य करने का निदेश दिया गया है।
एक्शन प्लान के आलोक में एपिसेंटर से एक किमी की परिधि में कुक्कुट पालन से संबंधित सर्वेक्षण कार्य किया जायेगा।
एपिसेंटर की 10 KM की परिधि के क्षेत्र का मानचित्र बनाकर सर्विलांस जोन के रूप में चिह्नित करते हुए इस क्षेत्र में एवियन इंफ्लुएंजा (Avian Influenza) की सघन निगरानी भी की जाएगी।
इन इलाकों का किया जाएगा सर्वे
-होटवार, गाड़ी गांव, गाड़ी होटवार और बकेन टोली।
– खटंगा, न्यू खटंगा, महुआ टोली और आर्मी कैंप के पास का क्षेत्र।
– बांध गाड़ी, डुमरदगा, जेपी नगर और बूटी मोड़ के पास का क्षेत्र।