रांची: बिरसा मुंडा केंद्रीय कारागार के जेल अधीक्षक (Superintendent) हामिद अख्तर (Hamid Akhtar) गुरुवार को रांची के हिनू स्थित ED कार्यालय में उपस्थित हुए। ED के खिलाफ साजिश रचने के मामले में ED के अधिकारियों ने उनसे पूछताछ शुरू कर दी है।
उल्लेखनीय है कि इससे पहले मंगलवार को ED ने जेल के हेड क्लर्क (Head Clerk) से पूछताछ की थी। इसके बाद बुधवार को जेलर नसीम खान से पूछताछ की थी।
ED ने दानिश को समन भेजा
ED ने इस मामले में बीते छह नवम्बर को बिरसा मुंडा केंद्रीय कारागार के जेल अधीक्षक हामिद अख्तर, जेलर नसीम खान और हेड क्लर्क मो. दानिश को समन भेजा था।
ED ने सात को हेड क्लर्क, आठ को जेलर और नौ नवम्बर को जेल अधीक्षक को पूछताछ के लिए ED के क्षेत्रीय कार्यालय में उपस्थित होने को कहा था।