रांची : बुधवार को झारखंड की राजधानी रांची के बिरसा मुंडा एयरपोर्ट (Birsa Munda Airport) पर ठीक समय पर पायलट की सूझबूझ के कारण होते-होते एक बड़ा विमान हादसा (Plane Crash) टल गया।
पायलट ने ऐन वक्त पर रोकी उड़ान
जैसा कि बताया जा रहा है, Airport से सुबह साढ़े आठ बजे रांची से कोलकाता जाने वाली इंडिगो की फ्लाइट (Indigo Flight) के इंजन में अचानक खराबी आ गई। ऐसा उड़ान भरने के ठीक पहले हुआ।
पायलट ने ऐन वक्त पर उड़ान रोक दी। इसके बाद एयरपोर्ट अथॉरिटी और रिपेयरिंग टीम (Airport Authority and Repairing Team) को तकनीकी खराबी की जानकारी दी। यात्रियों को विमान से बाहर निकाला गया और रिपेयरिंग टीम को तकनीकी खराबी की जांच में लगा दिया गया। फ्लाइट में करीब डेढ़ सौ यात्री बैठे थे।