रांची : झारखंड की राजधानी रांची के दो चौक (Ranchi’s two Chowk) हर प्रकार से सुंदर बनाए जा रहे हैं। बिरसा चौक पर भगवान बिरसा मुंडा चौक और मेन रोड के अलबर्ट एक्का चौक (Albert Ekka Chowk) का कायाकल्प किया जा रहा है।
इसके बाद दोनों चौक आने वाले कुछ दिन में नए रूप में नजर आएंगे। एकीकृत जंक्शन सुधार के क्रम में दोनों चौक पर काला ग्रेनाइट पत्थर और लाल संगमरमर लगाए जा रहे हैं।
निगम के अपर प्रशासक कुंवर सिंह पाहन ने सोमवार को बिरसा चौक पर चल रहे काम का मुआयना किया। बताया कि सुंदरीकरण का काम तेजी से चल रहा है।
हरियाली के लिए तैयार हो रहा ग्रीन स्पेस
चौक के चारों ओर गोलाई में हरियाली के लिए ग्रीन स्पेस भी रहेगा। इसमें आकर्षक पौधे लगाए जाएंगे। जीर्णोद्धार और आधुनिक विद्युत सज्जा (Renovation and Modern Electrical Equipment) के बाद दोनों चौक का दृश्य मनोहारी होगा। दोनों चौक के जीर्णोद्धार का काम तेजी से चल रहा है।