रांची: बिरला इंस्टिट्यूट ऑफ़ टेक्नोलॉजी (BIT) का 31वां दीक्षांत समारोह छह अक्टूबर को होगा। इस समारोह में 35 गोल्ड मेडलिस्ट सहित 6555 विद्यार्थियों को डिग्री प्रदान की जाएगी।
डिग्री समारोह के मुख्य अतिथि केंद्र सरकार के प्रिंसिपल साइंटिफिक एडवाइजर पद्मश्री डॉ के विजय राघव देंगे। जबकि कार्यक्रम की अध्यक्षता राज्यपाल रमेश बैस करेंगे।
विशिष्ट अतिथि बीआईटी(BIT) मेसरा के बोर्ड ऑफ गवर्नर्स के अध्यक्ष केसी बिड़ला होंगे। ऑनलाइन होने वाले इस दीक्षांत समारोह का लिंक जारी कर दिया गया है।
दीक्षांत समारोह में सत्र 2016- 2020 और 2017-2021 के यूजीसी, पीएचडी और डिप्लोमा में सफल 6555 विद्यार्थियों को डिग्री दी जाएगी।