रांची: भाजपा अनुसूचित जाति मोर्चा के तत्वावधान में रविवार को प्रदेश कार्यालय में बाबा चौहरमल की जयंती मनाई गई।
इसमें मुख्य रूप से प्रदेश संगठन महामंत्री धर्मपाल सिंह ने महाबली वीर बाबा चौहरमल की जीवनी पर प्रकाश डाला।
उन्होंने कहा कि उनका जन्म बिहार के मोकामा क्षेत्र के शंकरवाड में चार अप्रैल 1313 को हुआ।
बाबा चौहरमल को मोकामा के आसपास के लोग लोक देवता और कुल देवता की तरह पूजते हैं।
बाबा चौहरमल का परिनिर्वाण एक नवम्बर 1433 को 120 वर्ष की आयु में हुई।
बाबा चौहरमल के समाज अदम्य साहस के कारण उनकी ख्याति सारे देश में वर्णित है। चाराडीह में उनका बिहार है, जहां प्रत्येक साल चैत्र माह में एक हफ़्ते का विशाल मेला लगता है।