रांची: जगन्नाथपुर थाना क्षेत्र के कल्याणपुर में भाजपा नेता अरुण पांडेय के पुत्र ने सोमवार को खुदकुशी कर ली। पुलिस सूत्रों के अनुसार मृतक की शिनाख्त राहुल पांडेय ( 31) के रूप में की गई है।
बताया गया कि राहुल रविवार की रात खाना खाकर अपने कमरे में सोने चला गया। सोमवार को सुबह दरवाजा नहीं खुलने पर पिता ने दरवाजा खटखटाया।
बावजूद दरवाजा नहीं खुला तो पिता दरवाजा तोड़कर अंदर गए तो देखा कि राहुल पंखे की कुंडी से गमछे के सहारे लटका हुआ है। मृतक राहुल पांडेय का बिरसा चौक में मोबाइल का दुकान था।
परिजनों की सूचना पर पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और जांच-पड़ताल की। परिजनों का रो रो कर बुरा हाल है।थाना प्रभारी ने बताया कि आत्महत्या के कारणों का अब तक पता नहीं चल पाया है जांच पड़ताल की जा रही है।