धीरज साहू के ठिकानों पर IT रेड पर अनाप शनाप बक रहे हैं भाजपा नेता, JMM ने…

इससे पहले किसी उद्योगपति के यहां छापेमारी नहीं हुई है क्या? पैसा कहां से आया? किसका पैसा है? IT द्वारा यह सब पता लगा लिया जाएगा। भाजपा वालों के पेट में क्यों दर्द हो रहा है

News Aroma Media
2 Min Read
#image_title

Ranchi Supriyo Bhattacharya : कांग्रेस नेता और राज्यसभा सदस्य धीरज साहू (Dheeraj Sahu) के ठिकानों पर IT की छापेमारी को लेकर शनिवार को झामुमो के केंद्रीय महासचिव सुप्रियो भट्टाचार्य (Supriyo Bhattacharya) ने कहा है कि IT Department का यह रुटीन वर्क है।

इससे पहले किसी उद्योगपति के यहां छापेमारी नहीं हुई है क्या? पैसा कहां से आया? किसका पैसा है? IT द्वारा यह सब पता लगा लिया जाएगा। भाजपा वालों के पेट में क्यों दर्द हो रहा है।

कोई आधिकारिक जानकारी अब तक नहीं

सुप्रियो भट्टाचार्य ने कहा,IT रेड को लेकर कई प्रकार की बातें हो रही हैं। इस मामले में जब तक आधिकारिक जानकारी सामने नहीं आ जाती, तब तक कुछ भी कहना जल्दबाजी है।

मगर, भाजपा वाले लगातार अनाप-शनाप बोल रहे हैं। भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी पर निशाना साधते हुए सुप्रियो ने कहा कि किसका-किसका पैसा है, यह बाबूलाल मरांडी को पता है, ऐसा लगता है।

डमरू लेकर शुरू हो जाते हैं भाजपा नेता

उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री संवैधानिक दायित्व का निर्वहन कर रहे हैं। संसद सत्र चल रहा है। लेकिर, वो अखबारों में प्रकाशित खबर को पोस्ट करते और भाजपा के सारे नेता डमरू लेकर शुरू हो जाते हैं।

- Advertisement -
sikkim-ad

राजनीति रंग देने के लिए प्रकरण पर जबरदस्ती बयानबाजी की जा रही है, यह गलत है। IT जांच चल रही है, रिपोर्ट के बाद सब कुछ सामने आ जाएगा।

CM से इस्तीफा मांग रहे बाबूलाल

सुप्रियो ने कहा कि बाबूलाल जी कहते हैं कि हेमंत सोरेन (Hemant Soren) को इस्तीफा दे देना चाहिए। ऐसे में तो प्रधानमंत्री को भी इस्तीफा दे देना चाहिए, क्योंकि उनके साथ प्रफुल्ल पटेल हैं। क्या बेतुकी बात है।

Share This Article