BJP MLA CP सिंह के PA के नाम पर फ्रॉड का मामला आया सामने, शिकायत दर्ज

प्रज्ञा केंद्र संचालक सौरव गुप्ता के मोबाइल पर किसी व्यक्ति ने विधायक का PA बताते हुए 28 हजार रुपये एकांउट में जमा कराने को कहा

News Aroma Media
1 Min Read
#image_title

Ranchi MLA CP Singh: भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता और रांची के विधायक CP सिंह के का के नाम पर फ्रॉड करने का मामला (Fraud Case) सामने आया है।

प्रज्ञा केंद्र संचालक सौरव गुप्ता के मोबाइल पर किसी व्यक्ति ने विधायक का PA बताते हुए 28 हजार रुपये एकांउट में जमा कराने को कहा।

CP सिंह ने इस विषय में लालपुर थाना में शिकायत दर्ज कराई है। सिंह ने व्यवसायी के साथ साइवर फ्रॉड (Cyber Fraud) करने वाले की बातचीत का ऑडियो क्लिप भी उपलब्ध कराया है। ‘साइबर अपराधी ने HDFC बैंक खाता नंबर 50200040826639 में पैसा जमा करने की बात कही थी।

Share This Article