Ranchi Babulal met Governor: BJP के प्रदेश अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी (Babulal Marandi) के नेतृत्व में मंगलवार को भाजपा विधायकों के प्रतिनिधिमंडल ने राजभवन पहुंचकर राज्यपाल सीपी राधाकृष्णन (CP Radhakrishnan) से मुलाकात की। प्रतिनिधिमंडल ने राज्यपाल को लिखित ज्ञापन देते हुए मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन (Hemant Soren) सरकार के खिलाफ जरूरी Legal Action लेने की भी अपील की।
राज्यपाल विधि सम्मत करें कार्रवाई
प्रदेश भाजपा अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी तथा नेता प्रतिपक्ष अमर बाउरी के नेतृत्व में BJP विधायकों ने राज्यपाल से भेंट के क्रम में राज्य में विधि व्यवस्था, भ्रष्टाचार को लेकर भी शिकायत की। ज्ञापन के जरिये कहा कि राज्य में विधि-व्यवस्था पस्त है। सरकार की वादाखिलाफी ने समाज के हर वर्ग को आंदोलन के लिए मजबूर किया है।
सत्ता संपोषित भ्रष्टाचार ने रिकॉर्ड बनाया है। यहां अब मुख्यमंत्री भी संवैधानिक संस्थाओं को ठेंगा दिखा रहे हैं। छह बार समन के बावजूद ED कार्यालय पूछताछ के लिए नहीं गये, बल्कि ED के बारे में बयान देकर संवैधानिक मर्यादाओं को तार तार कर रहे हैं। राज्यपाल विधि सम्मत कार्रवाई करें।
प्रतिनिधिमंडल में बाबूलाल मरांडी के साथ नेता प्रतिपक्ष अमर कुमार बाउरी, विधायक CP सिंह, बिरंची नारायण,JP पटेल,नवीन जायसवाल,अनंत कुमार ओझा,कोचे मुंडा,केदार हाजरा,भानु प्रताप शाही, नीरा यादव, राज सिन्हा, नारायण दास, अमित मंडल, ढुल्लू महतो, आलोक चौरसिया, मनीष जायसवाल, समरी लाल, अपर्णा सेनगुप्ता, शशि भूषण मेहता, किशुन कुमार दास और पुष्पा देवी शामिल थे।