छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव के लिए रवाना हुए BJP सांसद संजय सेठ, 3 क्षेत्रों की…

सेठ को भाजपा केंद्रीय समिति ने छत्तीसगढ़ में तीन विधानसभा क्षेत्रों के चुनाव की जिम्मेदारी दी है, इन क्षेत्रों में सूरजपुर जिले के तीन विधानसभा क्षेत्र प्रतापपुर, भटगांव और प्रेमनगर शामिल हैं

News Aroma Media
1 Min Read

रांची: सांसद संजय सेठ (Sanjay Seth) छत्तीसगढ़ में होने वाले विधानसभा चुनाव (Assembly Elections) की तैयारियों को लेकर रायपुर रवाना हो गए।

सेठ को भाजपा केंद्रीय समिति ने छत्तीसगढ़ में तीन विधानसभा क्षेत्रों के चुनाव की जिम्मेदारी दी है। इन क्षेत्रों में सूरजपुर जिले के तीन विधानसभा क्षेत्र प्रतापपुर, भटगांव और प्रेमनगर शामिल हैं।

छत्तीसगढ़ में फिर से भाजपा की सरकार बनेगी

सांसद संजय सेठ ने गुरुवार को इस महत्वपूर्ण जिम्मेदारी के लिए भाजपा के केंद्रीय नेतृत्व का आभार जताया है। उन्होंने दावा किया कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा के मार्गदर्शन और भाजपा कार्यकर्ताओं के मेहनत से छत्तीसगढ़ में फिर से भाजपा की सरकार बनेगी।

साथ ही कहा कि भ्रष्टाचार के मामले में झारखंड और छत्तीसगढ़ राज्य में प्रतियोगिता चल रही है। छत्तीसगढ़ की जनता भ्रष्टाचार की इस प्रतियोगिता से कांग्रेस को बाहर करने का काम करेगी।

Share This Article