बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष बाबूलाल ने सीएम हेमंत को लिखा लेटर, जानिए क्या उठाया मुद्दा…

झारखंड के शीर्ष अधिकारी के खिलाफ भ्रष्टाचार के गंभीर आरोप हैं। मुख्य सचिव से कार्रवाई की मांग भी की गई है, लेकिन उन्होंने उस पर कोई कार्रवाई नहीं की और ना ही स्वीकृति दी है

News Aroma Media

रांची : झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन (Hemant Soren) को पूर्व मुख्यमंत्री और भाजपा प्रदेश अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी (Babulal Marandi) ने लेटर लिखा है। पत्र में लिखा है कि मुख्य सचिव कार्यालय की ओर से केंद्रीय जांच एजेंसियों को कार्रवाई के मामले में गुमराह किया जा रहा है।

चीफ सेक्रेटरी की चुप्पी पर सवाल

झारखंड के शीर्ष अधिकारी के खिलाफ भ्रष्टाचार (Corruption) के गंभीर आरोप हैं। मुख्य सचिव से कार्रवाई की मांग भी की गई है, लेकिन उन्होंने उस पर कोई कार्रवाई नहीं की और ना ही स्वीकृति दी है।

यह एक बड़ी चिंता का विषय है कि इतने गंभीर मुद्दे पर मुख्य सचिव चुप्पी साधे हैं। बाबूलाल ने कहा कि इससे स्पष्ट प्रतीत होता है कि है कि ठोस सबूतों के बावजूद शीर्ष अधिकारियों को बचाने के लिए यह बड़े षड्यंत्र का हिस्सा हैं।