बीमार पत्नी के इलाज के लिए दर-दर मद मांगते फिर रहे थे बुजुर्ग, CM हेमंत ने ऐसे पहुंचायी मदद

News Aroma Media
2 Min Read

रांची/बोकारो: मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन सोशल मीडिया हैंडल के जरिये भी आमजनों की समस्याओं का समाधान कर रहे हैं।

ऐसे ही एक मामले में वर्षों से मदद के लिए भटक रहे बुजुर्ग शिवनाथ की पत्नी के समुचित इलाज की व्यवस्था मुख्यमंत्री के निर्देश पर हुई।

बोकारो जिला के चास प्रखंड के तारानगर के रहनेवाले बुजुर्ग शिवनाथ पिछले कई वर्षों से अपनी पत्नी के टूटे पैर का इलाज कराने के लिए दर-दर भटक रहे थे।

पिछले कुछ वर्षों में उन्होंने हर किसी के दरवाजे पर दस्तक दी, लेकिन हर जगह से मदद के आश्वासन के सिवा कुछ नहीं मिला।

पत्नी के इलाज में असमर्थ बुजुर्ग शिवनाथ पत्नी को रिक्शा पर बैठाकर मदद मांगने लगे। रिक्शा पर उन्होंने एक बोर्ड लगाया हुआ था, जिस पर लिखा था, “सहयोग करें।

- Advertisement -
sikkim-ad

बेटा, बेटी, घर कुछ भी नहीं है। मेरी पत्नी का पैर टूट गया है। आप सभी भाई-बहनों से अनुरोध है कि मेरी पत्नी के इलाज में मदद करें।”

मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के ट्विटर हैंडल को टैग करते हुए एक सोशल मीडिया यूजर ने शिवनाथ की मदद के लिए गुहार लगायी।

इस पर त्वरित संज्ञान लेते हुए मुख्यमंत्री ने उपायुक्त, बोकारो को शिवनाथ की पत्नी के इलाज के लिए समुचित व्यवस्था करते हुए उन्हें सरकारी योजनाओं के लाभ से आच्छादित करने का निर्देश दिया।

मुख्यमंत्री के निर्देश के बाद बोकारो के उपायुक्त ने शिवनाथ का पता निकलवाया और तुरंत ही उनकी पत्नी के इलाज की व्यवस्था की गयी।

उपायुक्त ने निर्देश पर जवाब देते हुए बताया कि अविलंब तारा देवी को सदर अस्पताल बोकारो में भर्ती करवाया गया है।

डॉक्टरों की टीम उनकी जांच कर रही है। पर्यवेक्षण के बाद मेडिकल टीम आगे की कार्रवाई सुनिश्चित करेगी। इनके समुचित इलाज के लिए हर संभव कार्य किया जायेगा।

Share This Article