RANCHI : हत्या के एक मामले में कोर्ट से बरी हुए शख्स के घर पर बम से हमला

Central Desk
2 Min Read

रांची : बुंडू थाना क्षेत्र के कुम्हारटोली में एक घर पर अपराधी बम फेंककर फरार हो गये। बम से घर थोड़ा क्षतिग्रस्त हो गया है। हालांकि, घर के किसी भी सदस्य को किसी तरह का कोई नुकसान नहीं हुआ है। यह घटना रविवार देर रात की है।

घर के मालिक बबलू प्रजापति ने बताया कि वे लोग घर के आंगन में बैठे हुए थे। तभी तेज आवाज से धमाका हुआ।

आवाज सुनकर जब वह अपने घर की छत पर पहुंचे, तो देखा कि बालकनी में बम फेंका हुआ है और उस बम से बालकनी की दीवार थोड़ी क्षतिग्रस्त हो गयी है। इसके बाद पुलिस को मामले की जानकारी दी। पुलिस मौके पर पहुंची और जांच-पड़ताल की।

पुलिस ने बम विस्फोट के नमूने को लेकर जांच के लिए भेज दिया है। बबलू प्रजापति ने पुलिस को बताया कि शनिवार दोपहर को डमारी गांव निवासी भीम महतो ने उसके घर आकर उसे सावधान किया था।

भीम महतो ने कहा था कि तुम पर बम से हमला किया जा सकता है, कुछ दिनों के लिए तुम बाहर चले जाओ।

- Advertisement -
sikkim-ad

उल्लेखनीय है कि बबलू प्रजापति चर्चित बुधू दास हत्याकांड में जेल गया था। लगभग सात माह पूर्व ही वह कोर्ट से बरी हुआ है। बबलू के अनुसार, उसे उस हत्याकांड में गलत फंसाया गया था।

बबलू प्रजापति जमीन का कारोबार करता है। घर पर ही मुर्गा दुकान चलाता है, जिसमें उसका बड़ा भाई बैठता है। उसने यह भी बताया कि उसकी किसी से कोई दुश्मनी नहीं है।

एसडीपीओ अजय कुमार ने बताया कि सोमवार को भी घटनास्थल पर जाकर उन्होंने खुद जांच-पड़ताल की है। पूरे मामले की जांच की जा रही है। शीघ्र ही पूरे मामले का खुलासा किया जायेगा।

Share This Article