… और देखते ही देखते रांची JAP-1 ग्राउंड में होने लगे ब्लास्ट, ATS और आतंकी संगठन…

ATS की टीम VVIP को छुड़ाने को लेकर हमला कर रही थी, यह लाइव मॉक ड्रिल 18वीं झारखंड राज्य पुलिस ड्यूटी मीट में हो रहा था

News Aroma Media

रांची: जिले के डोरंडा स्थित JAP-1 ग्राउंड में बुधवार को बम के धमाके (Bomb Blasts) होने लगे। यह धमाका आतंकवाद निरोधी दस्ता (ATS ) और लश्कर-ए-तैयबा (Lashkar-e-Taiba) के बीच हुआ।

ATS की टीम VVIP को छुड़ाने को लेकर हमला कर रही थी। यह Live Mock Drill 18वीं झारखंड राज्य पुलिस ड्यूटी मीट में हो रहा था।

झारखंड पुलिस मुख्यालय को सूचना मिली कि गढ़वा से रांची जा रहे एक VVIP को लश्कर-ए-तैयबा के आतंकियों ने अगवा कर लिया है।

छिपे हुए अपराधियों को पकड़ लिया

इसके बाद पुलिस मुख्यालय ने आतंकियों से निपटने के लिए तुरंत ATS को भेजा। ATS की टीम वारदात की जगह पहुंची और बहादुरी दिखाते हुए बंधक बनाए गए VVIP को छुड़ा लिया। साथ ही ATS ने लश्कर-ए-तैयबा के तीन आतंकियों को भी मार गिराया।

दूसरी ओर मॉक ड्रिल के दौरान डॉग स्क्वायड की टीम ने लूट की घटना का खुलासा किया। एक व्यक्ति को दो लोग लूटकर भाग गये। पुलिस और डॉग स्क्वायड टीम पहुंची।

डॉग स्क्वायड टीम (Dog Squad Team) ने छिपे हुए अपराधियों को पकड़ लिया। ATS और डॉग स्क्वायड की टीम के मॉक ड्रिल ने उपस्थित सभी का मन मोह लिया।