Ranchi News: CM हेमंत सोरेन (Hemant Soren) से मंगलवार को झारखंड मंत्रालय (Jharkhand Ministry) में स्टेशन कमांडर, रामगढ़ कैंट ब्रिगेडियर संजय कान्डपाल एवं प्रशासनिक कमांडर, रामगढ़ कैंट कर्नल विनय रंजन (Vinay Ranjan) ने मुलाकात की।
CM को उन्होंने पुष्पगुच्छ (Bouquet) भेंटकर नववर्ष की बधाई एवं शुभकामनाएं दीं। मुख्यमंत्री (Chief Minister) ने भी उन्हें नए साल की शुभकामनाएं दीं।