DGP से मिले ब्रिटिश डिप्टी हाई कमिश्नर कोलकाता डॉ. एंड्रयू फ्लेमिंग, साथ में…

मुलाकात के दौरान DGP ने ब्रिटिश डिप्टी हाई कमिश्नर, कोलकत्ता, डॉ एन्ड्रयु फ्लेमिंग का स्वागत पुष्पगुच्छ देकर किया। साथ ही इस पल को यादगार बनाने के लिए स्मृति चिह्न भेंट किया।

News Aroma Media
1 Min Read

Ranchi Dr. Andrew Fleming Met DGP: झारखंड पुलिस मुख्यालय में British Deputy High Commissioner, कोलकाता डॉ एन्ड्रयु फ्लेमिंग (Dr. Andrew Fleming) और ब्रिटिश हाई कमीशन के अरुणाभ भट्टाचार्य (Arunabh Bhattacharya) ने DGP अजय कुमार सिंह (Ajay Kumar Singh) से बुधवार को मुलाकात की। यह शिष्टाचार मुलाकात थी।

मुलाकात के दौरान DGP ने ब्रिटिश डिप्टी हाई कमिश्नर, कोलकत्ता, डॉ एन्ड्रयु फ्लेमिंग का स्वागत पुष्पगुच्छ देकर किया। साथ ही इस पल को यादगार बनाने के लिए स्मृति चिह्न भेंट किया। IG मनोज कौशिक ने ब्रिटिश हाई कमीशन के अरुणाभ भट्टाचार्य का स्वागत पुष्पगुच्छ और स्मृति चिह्न देकर किया।

Share This Article