Ranchi Land Broker Cheated: राजधानी रांची के डोरंडा थाना (Doranda Police Station) क्षेत्र के हिनू निवासी राजू महतो से जमीन को ऊंचे दाम पर बेचने का झांसा देकर दलाल ने 30 लाख रुपए की ठगी कर ली। बड़गाईं के दलाल दिलावर ने राजू की जमीन झुमरी तिलैया (Jhumri Tilaiya) के भादोडीह निवासी विनय सिंह को 1.25 करोड़ में बेच दी।
राजू ने कोतवाली थाने में मामला दर्ज कराया है। बताया है कि उसने बूटी मौजा में दिलावर से 30 लाख में जमीन खरीदी थी, पर उस पर दखल नहीं हुआ था। विवादित भूमि होने से शिकायतकर्ता दिलावर से पैसे मांगने लगा। इस बीच आरोपी ने जमीन को High Rate पर बेचने का झांसा दिया था।