Ranchi Crime News: रांची के सुखदेव नगर पुलिस (Sukhdev Nagar Police) ने Brown Sugar और गांजा के साथ एक महिला सहित दो आरोपितों को गिरफ्तार किया है।
गिरफ्तार आरोपितों में पवन कुमार और कोमल देवी शामिल है। जबकि बबलू यादव, कृष्णा यादव, कन्हैया यादव और दुलर्भ मामले में फरार है। उनकी गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है। दोनों देवर-भाभी बताये गये हैं।
कोतवाली DSP प्रकाश सोए ने रविवार को बताया कि लोकसभा चुनाव के मद्देनजर पूरे क्षेत्र में विधि व्यवस्था बनाये रखने के लिए लगातार अवैध कारोबार करने वालों के खिलाफ में छापेमारी (Raid) की जा रही है।
छापेमारी में शराब, आग्नेयास्त्र और मादक पदार्थ की बरामदगी के लिए गुप्त सूचना के आधार पर एक टीम का गठन किया गया। टीम ने विद्यानगर के आनंदपुरी चौक के पास छापेमारी की।
छापेमारी में पवन कुमार नाम का युवक ब्राउन शुगर की खरीद बिक्री करते हुए रंगे हाथ पकड़ा गया है। इसके पास से 19 पैकेट अवैध ब्राउन शुगर और बिक्री का 21 हजार 900 रुपया और बुलेट बरामद किया ।
पवन कुमार की निशानदेही पर उसकी भाभी कोमल देवी के Anandpuri Chowk स्थित घर में छापेमारी कर 31 पुड़िया गांजा, एक पल्सर 220 मोटर साइकिल बरामद किया।