Ranchi Brown Sugar Smugglers: रांची के लोअर बाजार थाना पुलिस ने ब्राउन शुगर (Brown Sugar) के साथ दो नशा कारोबारियों को गिरफ्तार किया है।
गिरफ्तार कारोबारियों में अंकित लकड़ा और नितीन खलखो शामिल है। दोनों लालपुर थाना (Lalpur Police station) क्षेत्र के रहने वाले हैं। इनके पास से 6.13 ग्राम ब्राउन शुगर बरामद किया गया है।
SP Chandan Kumar Sinha ने सोमवार को संवाददाता सम्मेलन में बताया कि लोक सभा चुनाव के मद्देनजर मादक द्रव्यों की बरामदगी एवं कारगर कार्रवाई के दृष्टिकोण से चले रहे लगातार छापेमारी के दौरान गुप्त सूचना के आधार पर City DSP के नेतृत्व में टीम का गठन किया गया।
टीम ने Brown Sugar के साथ दो युवको को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया।