हैवानियत : पहले दोस्त की पत्नी से किया रेप, अब पति के मर्डर के लिए…

अब पीड़िता पर पति के मर्डर का दबाव बनाने लगा। आरोपी ऐसा नहीं करने पर उसकी आपत्तिजनक तस्वीर वायरल करने की भी धमकी देता है

News Aroma Media
1 Min Read

रांची: जब ऐसा दोस्त होने लगे तो किसी को भी दोस्ती (Frindship) पर विश्वास करना मुश्किल हो जाएगा। ऐसा ही एक मामला रांची के रातू थाना क्षेत्र से सामने आया है।

बताया जाता है कि यहां एक युवक ने पहले दोस्त की पत्नी से रेप (Friends Wife Rape) किया। अब पीड़िता पर पति के मर्डर का दबाव बनाने लगा। आरोपी ऐसा नहीं करने पर उसकी आपत्तिजनक तस्वीर वायरल करने की भी धमकी देता है।

इस मामले में पीड़िता ने शनिवार को रातू थाना में जतरू मुंडा के खिलाफ FIR दर्ज कराई है। रातू पुलिस मामले की जांच कर रही है। आरोपी जतरू पुलिस की पकड़ से बाहर है।

दो बार मौका पाकर क्या दुष्कर्म

पीड़िता ने बताया कि बीच मार्च 2023 में घर में अकेला पाकर जतरू मुंडा ने उसके साथ जबरदस्ती दुष्कर्म (Rap) किया। इसके बाद पीड़िता से माफी मांगी कि दोबारा ऐसी गलती नहीं करेंगे।

छह माह बाद जतरू ने दोबारा शारीरिक संबंध (Physical relationship) बनाकर पीड़िता की आपत्तिजनक तस्वीर खींच ली। उसके बाद से पीड़िता को ब्लैकमेल कर रहा है कि अपने पति को जहर देकर मार दो अन्यथा तस्वीर वायरल कर बदनाम दूंगा।

- Advertisement -
sikkim-ad
Share This Article
Leave a Comment

Leave a Reply