रांची में अमन साहू के नाम से बिल्डर और व्यवसायी को लगातार मिल रही धमकी

Central Desk
2 Min Read

रांची: राजधानी रांची में प्रतिबंधित उग्रवादी संगठन पीपुल्स लिबरेशन फ्रंट ऑफ इंडिया (पीएलएफआई) और कुख्यात अपराधी अमन साहू के नाम से बिल्डर और व्यवसायी को लगातार धमकी मिल रही है। इस वजह से व्यवसायी और बिल्डर भय के साये में जी रहे है।

बिल्डर और व्यवसायी अपना काम धंधा छोड़ कर परिवार की सुरक्षा को लेकर पुलिस प्रशासन से जान माल की गुहार लगाने में जुटे है।

 बीते 24 सितम्बर को बिल्डर रमेश सिंह से दो करोड़ की रंगदारी मांगी गयी थी।

इसे लेकर सुखदेवनगर थाने में बिल्डर ने एफआइआर भी दर्ज करायी थी। इस मामले को रांची पुलिस अबतक सुलझा नहीं पायी थी कि दूसरा मामला फिर सामने आ गया।

दूसरा मामला कोतवाली के अपर बाजार का है। बड़े उद्योगपति ज्ञानू जालान के परिवार को इस बार निशाना बनाया गया है।

- Advertisement -
sikkim-ad

इनके परिवार से तीन करोड़ की रंगदारी पीएलएफआई सुप्रीमो दिनेश गोप के नाम पर मांगी गयी है।

इस मामले में उद्योगपति के कर्मचारी मनीष शर्मा ने कोतवाली थाना में एफआइआर दर्ज करवाया है। दर्ज प्राथमिकी में मनीष शर्मा ने बताया है कि वह जालान के यहां कर्मचारी हैं।

जालान की अनुपस्थिति में उनके व्हाट्सऐप नबंर 9348202169 से धमकी मिला, जिसमें पीएलएफआई के लेटर पैड पर दिनेश गोप की हस्ताक्षर किया हुआ एक पत्र मिला।

इसके बाद मोबाइल नंबर 7527869456 से एक फोन आया । व्यवसाय के कारण जालान से तीन करोड की राशि उनके उग्रवादी संगठन के सहयोग के नाम पर रंगदारी की मांग की जा रही है और आठ दिनों तक राशि नहीं देने पर फौजी कार्रवाई की जाएगी ।

इस संबंध में एसएसपी सुरेन्द्र कुमार झा ने कहा कि रांची पुलिस की टीम अपराधी की गिरफ्तारी को लेकर छापेमारी कर रही है।

 टेक्निकल सेल की भी एक टीम लगातार काम कर रही है। जल्द ही पूरे मामले का खुलासा कर लिया जायेगा।

Share This Article