रांची के पास इस जंगल में मिली युवती की जलती हुई डेड बॉडी, चेहरा और कमर से…

रांची के पास स्थित हातमा जंगल (Hatma Forest) में पुलिस ने एक युवती का जलता हुआ शव (Dead Body) बरामद किया। ग्रामीणों की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और जलते हुए शव (Burning Dead Body) पर पानी डाला। युवती का चेहरा और कमर से ऊपर का हिस्सा पूरी तरह जल चुका है।

Central Desk
2 Min Read

Burning Dead Body: रांची के पास स्थित हातमा जंगल (Hatma Forest) में पुलिस ने एक युवती का जलता हुआ शव (Dead Body) बरामद किया।

ग्रामीणों की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और जलते हुए शव (Burning Dead Body) पर पानी डाला। युवती का चेहरा और कमर से ऊपर का हिस्सा पूरी तरह जल चुका है। इस वजह से उसकी पहचान नहीं हो पा रही है।

नहीं हो पाई युवती की शिनाख्त

युवती ने Blue रंग की Leggings और गुलाबी रंग का मोजा पहना हुआ था, जिसके आधार पर शिनाख्त की कोशिश चल रही है। हातमा जंगल रांची के Mandar-Budhmu थाना क्षेत्र में है।

सुबह करीब नौ बजे ग्रामीणों ने जंगल में शव जलता हुआ देखा। शव के पास से रांची के रंगोली Sweets से खरीदे गए बर्थडे केक का छोटा- सा टुकड़ा और बैग मिला है।

हत्या कर शव को जलाने का प्रयास

आशंका जताई जा रही है कि किसी का Birthday मनाने के बाद युवती की हत्या (Murder) की गई और शव जलाने का प्रयास किया गया है। FSL की टीम और Technical Cell जांच में जुटी है।

- Advertisement -
sikkim-ad

अंदाजा लगाया गया है कि युवती की उम्र 20-21 साल रही होगी। मौके पर पहुंचे DSP भोला प्रसाद सिंह ने कहा कि हम साक्ष्य जुटा रहे हैं। उम्मीद की जा रही है कि वारदात को अंजाम देने वाले जल्द पुलिस की गिरफ्त में होंगे।

Share This Article