रांची: रांची से पुरुलिया जा रही बस जोन्हा के पास मंगलवार को दुर्घटनाग्रस्त हो गई है। बस पर 30 से 40 की संख्या में यात्री सवार थे।
बस पलटने से तीन यात्री गंभीर रूप से घायल हो गए हैं, जिन्हें नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
स्थानीय लोगों ने बताया कि बस की स्पीड काफी तेज थी, जिसकी वजह से अनियंत्रित होकर बस पलट गई।
बस पलटने से आवागमन ठप होने लगा लेकिन स्थानीय लोगों की सूझबूझ से आवागमन को चालू किया गया। घटना की सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पर पहुंचकर जांच कर रही है।