रांची: रांची के पंडरा ओपी क्षेत्र में सड़क दुर्घटना में हरमू गौशाला रोड निवासी व्यवसाई सुदीप गुप्ता की मौत हो गई। घटना शुक्रवार देर रात की है।
बताया जाता है कि व्यवसायी की कार इटकी रोड में जसलोक अस्पताल के समीप सड़क किनारे खड़े ट्रक से टकरा गई। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि कार बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई और सुदीप गुप्ता कार के अंदर भी फंस गए।
घटना के बाद मौके पर लोगों की भीड़ जुट गई। थोड़ी देर में पुलिस भी घटनास्थल पर पहुंची और शव को बाहर निकाला। बताया जा रहा है कि सुदीप गुप्ता की कटहल मोड़ में इंटीरियर की दुकान है।
शुक्रवार देर रात वह दुकान बंद कर कार से घर लौट रहे थे।इसी दौरान दुर्घटना हुई। स्थानीय लोगों के अनुसार कार खुद सुदीप चला रहे थे ।उनके साथ कार में कोई और नहीं था ।
कार की रफ्तार काफी तेज थी। जसलोक अस्पताल के समीप खड़े ट्रक में कोई पार्किंग लाइट भी नहीं जल रही थी।
इससे कार चालक को ट्रक खड़े होने का एहसास नहीं हुआ और आगे चल रहे वाहन को ओवरटेक करने के चक्कर में कार सड़क किनारे खड़े ट्रक से टकरा गई।
थाना प्रभारी ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए रिम्स भेज दिया गया है ।परिजनों को घटना की सूचना दे दी गई है।