Ranchi JK Singhania IT Raid : मंगलवार की सुबह इनकम टैक्स डिपार्टमेंट (IT) की टीम ने अचानक झारखंड के बड़े मसाला कारोबारी जय कुमार सिंघानिया (Jai Kumar Singhania) के ठिकानों पर रेड शुरू कर दी, जो जारी।
बताया जा रहा है कि दो गाड़ियों से IT की टीम (IT team) राजधानी के अपर बाजार स्थित जय सिंघानिया के यहां छापेमारी कर रही है।
ऑफिस का लोकेशन खोज रही टीम
सुरक्षा में CRPF के जवान तैनात हैं। किसी को अंदर से बाहर या बाहर से अंदर आने नहीं आने दिया जा रहा है। इधर, IT टीम को अबतक सिंघानिया के कार्यालय का लोकेशन नहीं मिला है। टीम अपर बाजार में अब भी लोकेशन की तलाश कर रही है।