चिकन खरीदने गया युवक हुआ लापता, एक दिन बाद तालाब में मिली लाश, रांची के इस इलाके की है घटना

News Aroma Media
2 Min Read

रांची: चुटिया इलाके के एक तालाब से एक युवक की लाश बरामद की गयी है।

मृतक की शिनाख्त चुटिया के विंध्यवासिनी नगर रोड नंबर चार के रहनेवाले हरिकांत ठाकुर के रूप में हुई है। चुटिया थाना की पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए रिम्स भेज दिया।

बातया जा रहा है कि हरिकांत ठाकुर शुक्रवार की सुबह चिकन खरीदने के लिए घर से निकला था। बहुत देर हो जाने के बाद भी जब हरिकांत घर नहीं लौटा, तो परिजनों ने उसकी खोजबीन शुरू कर दी। लेकिन, उसका कहीं कुछ भी पता नहीं चला।

चिकन खरीदने गया युवक हुआ लापता, एक दिन बाद तालाब में मिली लाश, रांची के इस इलाके की है घटना

शनिवार की सुबह चुटिया इलाके में ही एक तालाब में हरिकांत का शव मिला। इसकी सूचना चुटिया थाना की पुलिस को दी गयी, जिसके बाद पुलिस मौके पर पहुंची।

- Advertisement -
sikkim-ad

चुटिया थाना के थानेदार वेंकटेश कुमार ने बताया कि युवक की हत्या कर तालाब में फेंका गया है या उसकी डूबने से मौत हुई है, इसकी जांच की जा रही है।

पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मामला स्पष्ट हो पायेगा। फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है।

बताया जा रहा है कि मृतक हरिकांत ठाकुर राशन दुकान में काम करता था। उसके पिता शिवदानी ठाकुर नाई का काम करते हैं।

हरिकांत के दो बच्चे हैं। पत्नी और दोनों बच्चों के भरण पोषण की जिम्मेदारी भी हरिकांत पर ही थी।

Share This Article