12 फरवरी को होगी चंपई सोरेन सरकार की कैबिनेट मीटिंग, कई मुद्दों पर…

12 फरवरी को चंपई सोरेन सरकार (Champai Soren Sarkar) की दूसरी कैबिनेट मीटिंग (Cabinet Meeting) होगी। शुक्रवार को यह जानकारी मंत्रिमंडल सचिवालय एवं निगरानी विभाग की ओर से दी गई है।

Central Desk
1 Min Read

Ranchi Political News: 12 फरवरी को चंपई सोरेन सरकार (Champai Soren Sarkar) की दूसरी कैबिनेट मीटिंग (Cabinet Meeting) होगी। शुक्रवार को यह जानकारी मंत्रिमंडल सचिवालय एवं निगरानी विभाग की ओर से दी गई है।

बता दें कि 16 फरवरी को चंपई सोरेन कैबिनेट का विस्तार होना है। इसके पहले होने वाली Cabinet Meeting में कई महत्वपूर्ण मुद्दों को हरी झंडी (Green Flag) मिलेगी।

मुख्यमंत्री चंपई सोरेन की सोच

उल्लेखनीय है कि मुख्यमंत्री चंपई सोरेन (CM Champai Soren) सरकार की योजनाओं का लाभ अंतिम व्यक्ति तक पहुंचने पर जो दे रहे हैं। वह कह चुके हैं कि आंदोलनकारियों के सपनों को साकार किया जाएगा।

दूर-दराज के ग्रामीण इलाकों में योजनाओं के लाभ से वंचित ग्रामीणों को हेमंत सोरेन (Hemant Soren) द्वारा शुरू की गई योजना को और अधिक तेजी से आगे बढ़ाया जाएगा। ग्रामीण और शहरी क्षेत्र के किसानों, मजदूरों, शिक्षा और स्वास्थ्य के क्षेत्र पर ध्यान केंद्रित किया जाएगा।

Share This Article