मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन की अध्यक्षता में होगी कैबिनेट की बैठक, अनेक प्रस्तावों को स्वीकृती मिलने की संभावना

News Aroma Media
1 Min Read

रांची: प्रोजेक्ट भवन में होने वाली मंत्रिपरिषद की अगामी बैठक 19 जनवरी बुधवार को तय की गयी है।

यह बैठक मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन की अध्यक्षता में शाम चार बजे से प्रोजेक्ट भवन सचिवालय सभागार में होने वाली।

बैठक की जानकारी मंत्रीमंडल सचिवालय एवं समन्वय विभाग ने सभी विभागों के अपर मुख्य सचिव,प्रधान सचिव, सचिव,विभागध्यक्षों को दी मंत्रिपरिषद की बैठक में रखे जाने वाले प्रस्तावों पर संलेख मांगा है।

मिली जानकारी के अनुसार इस बैठक में राजधानी रांची के सिरमटोली से राजेंद्र चौक होते हुए मेकॉन चौक तक फ्लाईओवर निर्माण की योजना को स्वीकृति मिलने की संभावना है।

जिसे बनाने में 337 करोड़ का खर्च पड़ेगा। इसके अलावा नेवरी से नामकुम,दुर्गा सोरेन चौक व विधानसभा नयासराय तक फोरलेन सड़क की मंजूरी भी मिलने की संभावना है।

- Advertisement -
sikkim-ad

कैबिनेट की बैठक में कुछ विभागों की नियमावलियों पर भी स्वीकृति दी जायेगी।

इसके अलावा अन्य प्रस्ताव भी स्वीकृत किए जा सकते हैं।

Share This Article