16 दिसंबर को मजदूरों की देशव्यापी हड़ताल को झारखंड में भी सफल बनाने का आह्वान

News Aroma Media
2 Min Read

रांची : सीटू के प्रदेश महासचिव प्रकाश विप्लव ने 16 दिसंबर को देशव्यापी हड़ताल को झारखंड में भी सफल बनाने का आह्वान किया है।

देश के स्टील प्लांटों और सेल के माइंस में काम करनेवाले मजदूरों की ओर से 16 दिसंबर को एक दिवसीय हड़ताल की जा रही है। इसे लेकर झारखंड के बोकारो इस्पात संयंत्र, सेल की लौह अयस्क और कोयला खदानों में हड़ताल की तैयारी जारी है।

विप्लव सोमवार को पार्टी कार्यालय में पत्रकारों से बातचीत कर रहे थे।

उन्होंने कहा कि यह हड़ताल इस्पात उद्योग में घोषित मजदूर हित विरोधी समझौता रद्द करने, सेल और आरआईएनएल की विनिवेश-निजीकरण की साजिश बंद करने,

स्टील इंडस्ट्री के स्थायी मजदूरों के लिए 15 प्रतिशत एमजीबी, 28 प्रतिशत पर्क्स और नौ प्रतिशत की दर से पेंशन का भुगतान सुनिश्चित करने, मजदूरों की ग्रेच्युटी कैपिंग और पेंशन की राशि न्यू पेंशन स्कीम में निवेश किये जाने के खिलाफ और जनवरी 2017 से बकाया एरियर और वार्षिक तीन प्रतिशत इनक्रीमेंट के भुगतान की गारंटी किये जाने तथा ठेका मजदूरों के लिए सम्मानजनक वेतन और सामाजिक सुरक्षा की गारंटी सुनिश्चित किये जाने के लिए आयोजित की जा रही है।

- Advertisement -
sikkim-ad

उन्होंने कहा कि सीटू अपनी तमाम यूनियनों का आह्वान करता है कि झारखंड में भी इस हड़ताल को सफल बनाने के लिए स्टील उद्योग के मजदूरों के साथ एकजुटता कार्यक्रम आयोजित किया जाये।

इसी क्रम में 12 दिसंबर को बोकारो स्टील सिटी के सेक्टर चार के मजदूर मैदान में इस्पात मजदूर मोर्चा (सीटू) की ओर से विशाल मजदूर संसद आयोजित की जा रही है।

इसमें सीटू के अखिल भारतीय महासचिव और पूर्व सांसद तपन सेन सहित स्टील वर्कर्स फेडरेशन ऑफ इंडिया के नेता शामिल होंगे।

Share This Article