रांची: ओरमांझी -सिकीदरी रोड में बुधवार को फोटो और कार की सीधी टक्कर हो गई। इससे ऑटो सड़क किनारे पलट गया। ऑटो में बैठे आठ महिला पुरुष जख्मी हो गए।
घटना के बाद आसपास के लोग मौके पर पहुंचे और ऑटो के नीचे दबे सभी यात्रियों को बाहर निकाल कर घायलों को अस्पताल पहुंचाया।
पुलिस सूत्रों के अनुसार दुर्घटनाग्रस्त ऑटो सिकीदरी से टेक्सटाइल में काम करने वाले कर्मचारियों को लेकर चकला जा रहा था।
इसी दौरान आनंदी जकाती मोड़ के पास पहुंचते ही सामने से आ रही इंडिगो कार ने ऑटो को सीधी टक्कर मार दी। जिससे ऑटो पलट गया और उसमें सवार सभी लोग ऑटो के नीचे दबकर जख्मी हो गए।
गंभीर रूप से घायलों में कूटे निवासी सोहेल खान,जीनत परवीन, बबली और वीणा कुमारी सहित चार अन्य लोग शामिल हैं।
पुलिस स्थानीय लोगों के सहयोग से सभी घायलों को अस्पताल पहुंचाने के बाद दोनों वाहनों को जब्त कर थाना ले गई। पुलिस कार के चालक और मालिक की तलाश कर रही है।