11 अक्टूबर को संत मरिया महागिरजाघर में होगा कार्डिनल पी टोप्पो का अंतिम संस्कार

झारखंड ख्रीस्तीय अल्पसंख्यक शिक्षण संस्थान के सचिव फादर एरेसियुस मिंज ने पत्र जारी कर यह जानकारी दी है

News Aroma Media
1 Min Read

रांची : 11 अक्टूबर को संत मरिया महागिरजा घर में कार्डिनल तेलेस्फोर टोप्पो (Cardinal Telesphore Toppo) के पार्थिव शरीर को दफनाया जाएगा। इस दिन राज्य के मिशनरी स्कूलों में छुट्टी रहेगी।

झारखंड ख्रीस्तीय अल्पसंख्यक शिक्षण संस्थान के सचिव फादर एरेसियुस मिंज (Father Arceus Minz) ने पत्र जारी कर यह जानकारी दी है।

अवकाश की घोषणा की गई

रोमन कैथोलिक (आरसी मिशन) की ओर से संचालित सभी विद्यालयों एवं महाविद्यालय (Schools and Colleges) में फादर व सिस्टर द्वारा पठन-पाठन किया जाता है।

यहां अवकाश की घोषणा की गई है, ताकि वे लोग कार्डिनल तेलेस्फोर टोप्पो के दफन संस्कार कार्यक्रम में शरीक हो सकें।

Share This Article
Leave a Comment

Leave a Reply