रांची: झारखंड हाई कोर्ट (Jharkhand High Court) में हजारीबाग बार एसोसिएशन के चुनाव की मतगणना के दौरान वकीलों के बीच हुई मारपीट का मामला (Case of Fight Between Lawyers) अब अदालत की दहलीज तक जा पहुंचा है।
हजारीबाग सिविल कोर्ट (Hazaribagh Civil Court) के वकील और निवर्तमान कमेटी के सदस्य मनोज कुमार यादव ने हाई कोर्ट में क्रिमिनल रिट दाखिल की है, जिसमें उन्होंने बार चुनाव करवा रहे रिटर्निंग ऑफिसर और हजारीबाग बार एसोसिएशन समेत अन्य को पार्टी बनाया है।
याचिका में कहा गया है कि चुनाव को रद्द किया जाए और मतों की गिनती पर रोक लगाई जाए। याचिकाकर्ता ने मतगणना के दौरान हुई मारपीट की घटना का वीडियो और अन्य साक्ष्य भी संलग्न किए हैं।
अब शनिवार को दोबारा काउंटिंग शुरू होगी
उल्लेखनीय है कि हजारीबाग बार एसोसिएशन (Hazaribagh Bar Association) के चुनाव के बाद जैसे ही बार काउंसिल के सदस्य और अध्यक्ष पद के उम्मीदवार अधिवक्ता राजकुमार उर्फ राजू को 12 मतों से विजयी घोषित किया गया वैसे ही कई अधिवक्ता उत्तेजित हो गए और आपस में मारपीट शुरू कर दी। घटना में कई वकीलों को चोट भी लगी है। राजू के निकटतम प्रतिद्वंदी जवाहर प्रसाद थे। घटना के बाद दोनों पक्षों की ओर से प्राथमिकी दर्ज करवाई गई है।
वकीलों के बीच हुई मारपीट के बाद काउंटिंग रोक दी गई है। अब शनिवार को दोबारा काउंटिंग शुरू होगी। फिलहाल इलेक्शन ऑब्जर्वर बालेश्वर सिंह (Election Observer Baleshwar Singh) की मौजूदगी में सभी मतपेटियों को सील कर सुरक्षित रख दिया गया है। Observer ने मामले की जानकारी झारखंड स्टेट बार काउंसिल के अध्यक्ष को भी दे दी है।