रांची: कोविड गाइडलाइन का उल्लंघन करने पर रांची के बीएनआर चाणक्या होटल के खिलाफ चुटिया थाना में शुक्रवार को एफआइआर दर्ज करायी गयी है। यह एफआइआर सदर सीओ ने दर्ज कराया है।
दर्ज एफआईआर में कहा गया है कि चार दिन पहले बीएनआर होटल में डीपीएस स्कूल के छात्रों की फेयरवेल पार्टी चल रही थी लेकिन पार्टी में किसी ने भी मास्क नहीं लगाया था।
कोविड प्रोटोकॉल की धज्जियां उड़ायी जा रही थीं। इसकी सूचना मिलने के बाद जिला प्रशासन की टीम होटल में इंस्पेक्शन किया और फुटेज की जांच की।
इसके बाद होटल के जीएम पर नामजद प्राथमिकी दर्ज की गयी है। मामले में बीते नौ जनवरी की फुटेज की भी जांच की जा रही है। इसके बाद आगे की कार्रवाई की जायेगी।
चुटिया थाना प्रभारी वेंकटेश कुमार ने शुक्रवार को बताया कि मामले की जांच की जा रही है। सदर सीओ ने मामले को लेकर एफआईआर दर्ज कराया है।