Ranchi Rajendra Prasad Gupta: एंटी करप्शन ब्यूरो (ACB) ने जिले के रिटायर्ड बंदोबस्त पदाधिकारी राजेंद्र प्रसाद गुप्ता (Rajendra Prasad Gupta) के खिलाफ भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो (ACB) में मामला दर्ज किया है।
मामले के सूचक ACB के इंस्पेक्टर विधा प्रसाद सिंह है। राजेंद्र प्रसाद सहायक बंदोबस्त पदाधिकारी, दुमका के पद से सेवानिवृत हुए हैं।
ACB की टीम ने नौ अगस्त 2018 को वंशावली में नाम चढ़ाने के नाम पर महिला से 15 हजार रुपये घूस लेते कार्यालय के बाहर ही सहायक बंदोबस्त पदाधिकारी राजेंद्र प्रसाद गुप्ता व पेशकार राजीव रंजन मिश्रा को गिरफ्तार किया था।
नियम विरुद्ध भुगतान का आरोप
बता दें कि पद का दुरुपयोग करते हुए मुआवजा निष्पादन के निपटारा के एक मामले में 6.31 करोड़ रुपए का भुगतान नियम विरुद्ध करने के मामले में राजेंद्र प्रसाद गुप्ता के खिलाफ ACB ने कांड संख्या 5/ 2023 दर्ज किया है।
ACB ने उन पर पद का दुरुपयोग करते हुए मुआवजा निष्पादन (Compensation Execution) में नियम विरुद्ध भुगतान करने का आरोप लगाया है। मामले को लेकर पहले ACB ने पीई दर्ज की थी।