Ranchi Illegal Mining Cases: गुरुवार को भी तीसरे दिन साहिबगंज जिले में अवैध खनन मामले में (Illegal Mining Cases) CBI की जांच जारी है।
आज CBI की टीम 1000 करोड़ के अवैध खनन व मनी लॉन्ड्रिंग मामले की जांच में लगी ED के गवाह विजय हांसदा के केस की जांच करने के लिए साहेबगंज में जुटी हुई है।
CBI की चार सदस्यीय टीम ने भवानी चौकी स्थित विजय हांसदा के घर पहुंच कर जानकारी हासिल की है। इसके अलावा करीब एक घंटे तक गांव के लोगों से जानकारी ली है। करीब आधा दर्जन ग्रामीणों को भी साथ लाया गया है, जिनसे पूछताछ की जा रही है।
कल क्या हुआ था
बुधवार को CBI की टीम सुबह करीब 9:45 बजे DMO विभूति कुमार व अमीन के साथ नींबू पहाड़ पहुंची थी। यहां मौजूद दो अवैध खदानों (Illegal Mines) की जांच की थी। CBI के अधिकारियों ने मौजूद लोगों से सवाल किया कि ये खदान किसके नाम से है।
टीम यहां करीब 30 मिनट तक रही और अमीन की मदद से इस खदान की मापी कराई। टीम ने खनन पदाधिकारी से इस बारे में पूरी जानकारी ली और दस्तावेज उपलब्ध कराने को कहा। बाद में CBI की टीम कुछ दूर स्थित दूसरी खदान के पास पहुंची और यहां भी खदान की मापी का निर्देश दिया।